रायपुर/कोरबा। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और मिनीं आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 जनवरी को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इससे संबंधित आदेश विभागीय तौर पर जारी कर दिया गया है। अवकाश मिल जाने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण घर बैठे देख सकेंगे।
