महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर कोई घटना से हैरान है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सूक्ष्मतापूर्वक जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि, यह घटना हाउसिंग बोर्ड कालोनी में हुई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई। मृतकों में आदिवासी हॉस्टल का प्यून पति बसंत पटेल 40 वर्ष, पत्नी भारती, बेटा कियांश 4 वर्ष और बेटी सजल 11 वर्ष शामिल हैं। घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, वहीं यह भी चर्चा है कि परिवार के 3 सदस्यों की हत्या कर मुखिया खुद फांसी की फंदे से झूल गया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG BREAK: 4 लाशें मिली मकान में,पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत ने दहलाया
