0 6 लाख से अधिक की समूह वार्षिक आय,25 लाख से अधिक का कारोबार,पीएम किसान निधि का लाभ लेने वाले दायरे में
0 भौतिक सत्यापन के लिए शासन ने समस्त तहसीलदार, जोन कमिश्नर, पंचायत सीईओ और नगर पालिका सीईओ को जारी किया पत्र
रायपुर/कोरबा। पूरे प्रदेश सहित कोरबा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संदिग्ध राशन कार्ड धारकों के भौतिक सत्यापन जांच की जाएगी। जांच में वार्षिक आय, जीएसटी, मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेशन अफेयर्स और किसान सम्मान निधि से जुड़े परिवारों की जांच की जाएगी।
कोरबा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संदिग्ध प्रचलित राशन कार्डो के भौतिक सत्यापन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई है एवं इन राशन कार्डो का भौतिक सत्यापन कर सही जानकारी को विभागीय पोर्टल में दर्ज करने हेतु निर्देश संचनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर से पत्र क्रमांक 2148 जारी किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जारी राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का समूह वार्षिक आय 6 लाख से अधिक व 25 लाख से अधिक के कारोबार करने वाले में निर्देशक के रूप में पंजीकृत होना पाया गया है। प्रधानमंत्री किसान योजना में पंजीकृत किसानों के राशन कार्ड धारी परिवार का शासन द्वारा जांच की जाएगी।
0 6 लाख के 3 हजार परिवार

जिले में समूह वार्षिक आय योजना के तहत 6 लाख रुपए की आय से अधिक के 3 हजार 2 सौ 23 परिवार जिले में निवासरत है। जिनकी जांच संबंधित क्षेत्रों में निवासरत परिवारों के ऊपर करने की योजना बनाई गई है। वर्तमान में विभाग के द्वारा यह कारवाई अभी शून्य है, जिसकी जांच की जाएगी। सभी विभागों के द्वारा अपने- अपने क्षेत्र में निवासरत लोगों की जांच करेगी।
0 25 लाख से अधिक के 17 परिवार
कोरबा जिले में अभी तक 25 लाख से अधिक के आय प्राप्त करने वाले परिवार जो जीएसटी के दायरे में भी आते है और उनका गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार में राशन कार्ड धारक भी है। ऐसे गरीबी रेखा के राशन कार्ड धारक में 17 परिवार के लोग शामिल है, इनकी राशन कार्ड की जांच संबंधित क्षेत्रों में संबंधित विभागों के द्वारा की जाएगी।
0 मिनिस्ट्री कार्पोरेशन में 209 परिवार
कोरबा जिले के सभी क्षेत्रों में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों में जो मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेशन अफेयर्स में निर्देशक के रूप में पंजीकृत 209 गरीब परिवार है। इसके तहत कुल 209 परिवार ऐसे है, जो इसकी श्रेणी में आ रहे है। जिसकी जांच संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। वर्तमान में जिले के 1 ही परिवार की जांच की गई, बाकी का होना शेष है।
0 किसान सम्मान निधि में लाखों लोग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जिले के 1 लाख 44 हजार 2 सौ 99 परिवारों को किसान सम्मान निधि के तहत हर माह में 6 हजार रुपए दिया जाता है। यह परिवार भी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों में शामिल है, जिसकी जांच संबंधित विभाग के द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में जिले के 28 परिवारों के ऊपर जांच की गाज गिरी है। बाकी परिवारों के ऊपर जांच होना अभी बाकी है।
