रायपुर। दुर्ग जिले में 6 साल की नाबालिक बच्ची जो रामनवमी के दिन नवदुर्गा कन्या भोज के लिए निकली थी,जिसका बलात्कार कर हत्या कर दिया गया, पुरे प्रदेश में इस घटना से लोग आक्रोशित हैं। बच्ची की मृत आत्मा की शांति और दोषियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द फांसी की सजा देने एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराब व नशे के कारोबार को बंद करने के विरोध में मंगलवार को रायपुर राजधानी स्थित गुरुघासीदास चौंक(नगर घड़ी चौंक) में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर दीप जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

रैली के रूप में शहीद वीरनारायण सिंह (जयस्तंभ चौंक) के लिए निकले परन्तु रायपुर पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया। यहाँ से पुनः नगर घड़ी चौक आकर दिया जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस श्रद्धांजलि रैली में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना,छत्तीसगढ़ एक गैर-राजनीतिक संगठन के संरक्षक रामगुलाम सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र साहु ,दादा मोनी कटोतरे, पप्पू साहु, नेहा वर्मा, मोना साहु, धनुक साहु, मनीष वर्मा, रितेश साहु, सूरज साहू, नोहर साहु, राज साहु, अमित बर्मन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।