कोरबा। वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब कोरबा के सदस्य रवि पी. सिंह की माता श्रीमति H. P. Singh का 94 वर्ष की आयु में आज रविवार को दु:खद निधन हो गया। निधन की खबर से परिजनों, शुभचिंतकों सहित मसीहीजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कल सोमवार सुबह 11:30 बजे मेनोनाइट चर्च के कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुबह 10:30 बजे उनके निवास दुरपा रोड,कोरबा से आराधना प्रार्थना के बाद अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। वे अपने पीछे पुत्र रवि पी सिंह, राजेंद्र पी सिंह और राजकमल राजेश सिंह समेत भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई है़ं।





