कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में अपर डिवीजन क्लर्क के पद पर कार्यरत कपिल कुमार श्रीवास्तव (54 वर्ष) का बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। एमआईजी 1/64, महाराणा प्रताप नगर, कोरबा स्थित निवास पर अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात्रि 1.30 बजे उन्होंने अंतिम सांसें ली। वे कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में वरिष्ठ लिपिक अमृत श्रीवास्तव के छोटे भाई व प्रतीक श्रीवास्तव और लक्ष्य श्रीवास्तव के पिता थे। वे अपने पीछे पत्नी-पुत्रों समेत भरा पूरा परिवार शोकाकुल छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे पोड़ीबहार मुक्तिधाम में किया जाएगा। इस खबर से निगमकर्मियों में शोक की लहर है। नगर निगम के साथी कर्मचारियों एवं महाविद्यालय परिवार ने शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति देने प्रार्थना की है।

