कोरबा। थाना प्रभारी कुसमुण्डा को आवेदन सौंप कर 3 न्यूज पोर्टल रिपोर्टर के खिलाफ छवि धूमिल करने की शिकायत कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग पार्षद दिलीप दास ने की है।
दिलीप कुमार दाश पार्षद वार्ड क्रं. 23 एवं PIC मेंबर नगरपालिका परिषद बांकीमोंगरा ने कहा है कि विगत दिनांक 02.07.2025 को पोर्टल न्यूज रिपोर्टर क्रमशः विकास सोनी, ओमप्रकाश पटेल, अमर भारद्वाज इन तीनों ने संयुक्त रूप से वार्ड क्रं0 25 मे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा हेतु निर्माणधीन कार्यस्थल पर गये थे एवं उन्होने अपने न्यूज पोर्टल में हो रहे निर्माण कार्य के बारे में खबर छापी। जिसमें उन्होने जबरदस्ती कार्य कर रहे निर्माण मजदूर को डरा-धमका कर निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लेने लगे।
उक्त निर्माण कार्य में उन्हे क्या दिखा मुझे पता नहीं परंतु उनके द्वारा ठेकेदार के रूप में मेरा नाम बेवजह जोड़कर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि विकास सोनी, ओमप्रकाश पटेल, अमर भारद्वाज द्वारा गलत समाचार प्रसारित कर (न्यूज पोर्टल के माध्यम से अवैध उगाही की मानसिकता रखते हैं।
उन्होने गलत मानसिकता के साथ मेरी छवि को धूमिल करते हुए यह खबर प्रसारित किया है जिससे मैं बहुत ही व्यथित एवं मानसिक प्रताड़ित हुआ हूँ। दिलीप दाश ने कार्रवाई का आग्रह किया है।
दूसरी तरफ उपरोक्त तीनों रिपोर्टरों ने इस मामले में कहा है कि उन्होंने कोई भी गलत समाचार प्रकाशित नहीं किया है और न ही किसी तरह की उगाही की मानसिकता रखते हैं। निर्माण स्थल पर जो जानकारी वहां के कर्मचारियों के माध्यम से मिली, वही प्रसारित किया गया है। बेवजह का आरोप लगाकर थाना में शिकायत की गई है
