कोरबा-बांकीमोंगरा/कुसमुण्डा। नगर पालिका गठन के बाद से बांकीमोंगरा पालिका क्षेत्र में कुछ ठीक नहीं चल रहा। यहां की राजनीति अलग-अलग रंग में रंगी हुई है और अपने-अपने आका के शरणागत होकर मनमाना और मनचाहा तरीके से कामकाज किया जा रहा है। विपक्ष भी कई मामलों में मुखर है तो कई मामलों में खामोश।
अभी एक मामला तब सुर्खियों में आया जब यहां के पार्षद व PIC मेंबर दिलीप दास ने अपने खिलाफ छपी खबर को बेबुनियाद और उगाही की मंशा से पूर्ण बताते हुए कुसमुंडा थाना में शिकायत कर दी। खबर वैसे तो और भी समाचार माध्यमों में छपी है लेकिन तीन पोर्टल को नामजद करते हुए उनके रिपोर्टर के खिलाफ कुसमुण्डा थाना में की गई शिकायत के बाद अब पत्रकार संगठन भी सामने आ गया है। पत्रकार संगठन ने अपने साथियों के साथ थाना पहुंचकर पार्षद दिलीप दास के विरुद्ध शिकायत करते हुए उजागर किया है कि यहां ठेका का कार्य करने के लिए फर्म भले ही उमेश राठौर का है लेकिन वार्ड में सड़क का काम PIC मेंबर पार्षद दिलीप दास कर रहे हैं। कांग्रेस पार्षद तेज प्रताप सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है।
अब आरोप-प्रत्यारोप के दौर में पत्रकारों ने पार्षद को घेर दिया है, साथ ही कार्यशैली पर भी सवाल उठे हैं कि वह जनता के निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं या फिर गुणवत्ताहीन काम करने-कराने का माध्यम…!शिकायत कुछ इस प्रकार है :-

