कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा के पार्षद टामेश अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया। आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए। इसके अलावा सद्भावना फुटबॉल मैच के कार्यक्रम में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पार्षद टामेश अग्रवाल ने मुख्य मार्ग स्थित पी.एम. श्री शासकीय प्राथमिक शाला कोरबा टाउन में भारत माता व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बच्चों ने राष्ट्रगान का गायन किया और भारत माता के जयकारे लगाए गए।

टामेश अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बच्चों को संक्षिप्त में जानकारी दी और कहा कि राष्ट्र का सम्मान सर्वोपरि है। हमें ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे हमारे माता-पिता, परिवार और समाज को गर्व हो। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक विमल थवाईत, श्री सोनी सहित विद्यालय के प्रधान पाठक, शिक्षण स्टाफ सत्यनारायण मनहर, रोशनी छिप्पी आदि एवं विद्यार्थीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना पटेल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की कड़ी में पार्षद ने वार्ड 5 के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया।

आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 इंदिरा नगर में उन्होंने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूजा अर्चना पश्चात उपस्थित बच्चों को तिरंगा झंडा का वितरण किया।

इसके बाद पार्षद के साथ सभी बच्चों ने राष्ट्रगान गाया।
तत्पश्चात सभी बच्चों व उपस्थितों को पार्षद के द्वारा मिष्ठान का वितरण किया गया।

यहां कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता श्रीमती लाजवंती दीवान, सहायिका रमा देवी, मितानिन कृष्णा बाई देवांगन, नर्स सेविका नीलू थवाईत, दिव्या निर्मलकर, सुनयना देवांगन, राखी रात्रे, दुलौरिन पटेल, अनुराधा, रामकुमारी गोड़, सोनारिन खांडे, नान्हे जायसवाल आदि पालकगण भी उपस्थित रहे।
इसी तरह वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक पुरानी बस्ती 1, पुरानी बस्ती 3 व देवांगन पारा 3 में भी पार्षद ने पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को मिष्ठान्न का वितरण किया। इस दौरान कार्यकर्ता बबिता सिंह ,जया वैष्णव, अंजना पटेल व सहायिका प्रमोदिनी सिंह, शैल बाई, रेशमा भी उपस्थित रहे।

इन कार्यक्रमों के अलावा पार्षद टामेश अग्रवाल ने मिशन स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय सद्भावना फुटबॉल मैच में शिरकत की। बतौर विशिष्ट अतिथि वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन व पुरस्कार वितरण किया। इस सद्भावना मैच में बतौर अतिथि वार्ड 2 के पार्षद ईश्वर पटेल, वार्ड 4 के पार्षद रवि सिंह चंदेल, वार्ड 1 के पार्षद युगल कैवर्त सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।