CRPF जवान के साथ सड़क और कार में मारपीट,तोड़फोड़
कोरबा। छुट्टी पर आए CRPF के जवान के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।एफआईआर के मुताबिक मोहम्मद समीम ग्राम माचाडोली में रहता है। वर्तमान में श्रीनगर पहलगाम में CRPF 116 बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ है व छुट्टी पर घर आया है। वह घरेलू काम से अपने कार से कटघोरा गया था। वापसी में रात करीब 8:45 बजे संतोष किराना दुकान माचाडोली के पास पहुंचा था कि सामने रोड के बीच में गांव के हेमंत यादव, शुभम यादव मोटर सायकल खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे जिसे देखकर अपने कार का हार्न बजाया। इतने में वे दोनों और उसके साथी गाली गलौच करते कहने लगे, हार्न क्यों बजाया हम लोग बातचीत कर रहे हैं दिख नहीं रहा है। कहते हुए मो.समीम के पास आकर हेमंत यादव कॉलर पकड़कर कार से खींचते हुये आज तुमको जान से मार दूंगा कहते गाली गलौच करने लगा। गाली देने से मना किया तब हेमंत यादव, शुभम यादव तथा उनके साथियों के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। मारपीट से जवान के दोनों आंख, दाहिना हाथ में चोट आया। सड़क पर मारपीट के बाद उसी की कार में बैठाकर कुछ दूर ले जाकर हाथ मुक्का से पुन: मारपीट किया तथा कार में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। बांगो थाना में मोहम्मद समीम की रिपोर्ट पर
हेमंत यादव, शुभम यादव एवं उनके साथी के विरुद्ध धारा 506, 323, 34,427,, 294-IPC के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।