कोरबा,कोरबी-चोटिया। जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में स्थित प्रख्यात मां मातिन दाई मंदिर में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विशेष धार्मिक उल्लास देखने को मिल रहा है।
पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर “मातिनगढ़” के नाम से जाना जाता है और क्षेत्र में आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु माता से अपने परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना कर रहे हैं। इस बार मंदिर परिसर में कुल 576 मनोकामना ज्योतें जल रही हैं, जो श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक हैं। इनमें घृत की ज्योत 115 कलश, जवारा के 83 कलश और तेल के 378 कलश शामिल हैं। मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की हैं।
मंदिर परिसर में पेयजल की सुविधा, साफ-सफाई, छाया और पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की गई है। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है, जिससे मंदिर परिसर में मेला जैसा माहौल बन गया है। मातिन दाई मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यह मंदिर एक छिपा हुआ लेकिन बेहद खूबसूरत धार्मिक स्थल है, जो हर भक्त के मन में विशेष स्थान रखता है। चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर पूरा क्षेत्र माता के जयकारों से गूंज रहा है। और आस्था से भरा वातावरण श्रद्धालुओं को अध्यात्म से जोड़ रहा है।