कोरबा, कोरबी चोटिया। महाशिवरात्रि के महापर्व पर जहां सभी शिवालियों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई वहीं सभी भक्तों ने अपने भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना किये।

इसी कड़ी में अंबिकापुर-चोटिया एन एच 130, सड़क मार्ग पर केंद्ई, वनवासी आश्रम के पास जलेश्वर धाम शिव मंदिर में सुबह से ही छोटे बच्चे महिला, पुरुष, सभी वर्गों के लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चना किये। इस दौरान शिव भक्तों ने जल, दूध, दही, मधुरस, बेलपत्र, फुल,आंक,फ्लास, कनेर फुल, धतुरा फुल,दूबी, एवं श्रीफल,व मौसमी फल अन्य सामग्री बाबा जी को अर्पण कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की।

मंदिर के संयोजक पूर्व टी आई धनीराम राठौर ने मंदिर में आने वाले समस्त भक्तों के लिए खीर पूड़ी, प्रसाद का वितरण किया। प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहे और सभी श्रद्धालु कतार के साथ आसपास के क्षेत्र से शिव भक्तों ने जल अभिषेक पूज्य अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया