कोरबा-हरदीबाजार। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बस स्टैंड स्थित सप्तदेव मंदिर प्रांगण में खिचडी,शरबत का वितरण किया गया। शनिवार आमबाजार होने के वजह से लोगों का काफी आना-जाना था, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

धन्जय कंवर,हरसेन महंत,विमल डिक्सेना,कमल डिक्सेना,अमित महराज,तारेस राठौर, आदित्य राठौर,निखिल राठौर,सोनू नामदेव,मनीष तिवारी,ईशाख खान, राजेन्द्र नामदेव,गगन राठौर,विनय राठौर, सिद्दार्थ यादव,विक्की जायसवाल,आशीष यादव,गौरव शेखर,विकास डिक्सेना,दिलीप राठौर,बडू सिंह,आशीष (मंत्री)यादव,एवं समस्त जनमानस हरदीबाजार उपस्थित थे।