कोरबा। कोसाबाड़ी दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में राजेंद्र प्रसाद नगर फेस 1 दशहरा मैदान (सुभाष चौक) में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिकाएँ गरिमा दिवाकर और स्वर्णा दिवाकर ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में दोनों कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी जस गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जिससे पूरा मैदान भक्ति और उल्लास के माहौल से गूंज उठा।
उनके गीतों को सुनने के लिए मैदान में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
दर्शक देर रात 2 बजे तक जसगीतों का आनंद लेते रहे।
0 पंडाल के ऊपर ही चढ़ गए दर्जनों लोग

मैदान में दुर्गा पूजा आयोजन के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया था। इस पंडाल के ऊपर बांस-बल्लियों पर चढ़कर दर्जनों दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया।
वह इस दौरान भक्ति के गानों पर झूमते भी नजर आए जिससे कई बार पंडाल लचकने लगा था लेकिन संयोग रहा कि किसी भी तरह की कोई घटना इस दौरान घटित नहीं हुई।
यदि बांस-बल्ली इन लोगों के वजन की वजह से टूट जाती तो दुर्घटना संभावित थी किंतु ऐसा कुछ भी दुर्योग निर्मित नहीं हुआ और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 पुलिस और बाऊंसर रहे तैनात

कार्यक्रम के दौरान यहां व्यवस्था बनाने के लिए सिविल लाइन थाना में पदस्थ ASI दुर्गेश राठौर सहित पुलिस की टीम डटी रही। आयोजन समिति ने भी बाउंसरों की टीम लगा रखी थी। कोरबा बाऊंसर ग्रुप (KBG) की टीम के महिला-पुरुष बाऊंसर पूरे समय मुस्तैद रहकर सुरक्षा सहित व्यवस्था बनाने में सहयोग करते रहे।


