कोरबा। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत ग्रह मे श्री श्री 108 विश्वकर्मा बाबा की जयंती वर्कशॉप एवं टरबाइन बी .ओ. पी. संभाग द्वारा बड़े ही धूमधाम वर्कशॉप में एक साथ मिलकर देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर परंपरा अनुसार विधिवत पूजा अर्चना किया गया और औजारों मशीनों की पूजा किया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/09/1001560997-1024x462.jpg)
पूडी सब्जी हलवा भोग का भी प्रति वर्ष की तरह आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक द्वारा भोग प्रसाद ग्रहण किया गया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/09/1001561000-1024x462.jpg)