कोरबा। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा कोरबा के तत्वाधान में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्वेता नर्सिंग होम, पावर हाउस रोड कोरबा में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही श्वेता नर्सिंग होम कोरबा के द्वारा फ्री ओपीडी/नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाएगी।
मंच ने नगरजनों से निवेदन किया है कि अक्षय तृतीया के दिन रक्तदान कर अक्षय पुण्य के भागी बनें , साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। रक्तदान करने वालों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।