छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और महिला बाउंसरों के अनुचित व्यवहार पर तत्काल कार्रवाई की मांग की
कोरबा-कुसमुण्डा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) ने एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र और नीलकंठ कंपनी कुसमुंडा के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दो प्रमुख मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है संगठन ने बाहरी व्यक्तियों की भर्ती और स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा के साथ-साथ खनन परिसर में महिला बाउंसरों द्वारा ठेका कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया है ।
बाहरी व्यक्तियों की भर्ती पर कड़ी आपत्ति
संगठन के खंड अध्यक्ष, कैलाश साहू कुसमुंडा द्वारा महाप्रबंधक एस.ई.सी.एल. कुसमुंडा क्षेत्र को सौंपे गए एक पत्र में कहा गया है कि कुछ माह पूर्व एस.ई.सी.एल. जी.एम. ऑफिस में हुए त्रिपक्षीय वार्तालाप में एस.डी.एम. कटघोरा और गाँव वालों के समक्ष नीलकंठ के एच.आर. प्रमुख मुकेश सिंह द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि बाहरी एवं गैर स्थानीय 80 व्यक्तियों को दो माह के भीतर नियुक्तियों को रद्द कर दिया जाएगा और स्थानीय/प्रभावित व्यक्तियों को नियुक्त किया जाएगा। हालांकि आरोप है कि ऐसा करने के बजाय बाहरी व्यक्तियों की ही नई भर्ती की जा रही है ।
कैलाश साहू ने कहा यह स्थानीय बेरोजगारों की आँखों में धूल झोंकने जैसा है नीलकंठ कंपनी ने 25 युवा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने का आश्वासन दिया था लेकिन किसी भी बेरोजगार को नियुक्त नहीं किया गया है ।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने एसईसीएल प्रबंधन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है कि वे बाहरी लोगों को हटाकर स्थानीय लोगों को काम पर लगाएं अन्यथा संगठन राजनीतिक तरीके से आंदोलन शुरू करते हुए एस.ई.सी.एल. कार्यालय के गेट बंद करने को बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी नीलकंठ एवं एस.ई.सी.एल. प्रबंधन की होगी ।
महिला बाउंसरों के दुर्व्यवहार पर तत्काल रोक की मांग
एक अन्य गंभीर मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने खनन परिसर में महिला बाउंसरों द्वारा ठेका कर्मचारियों के साथ अपशब्द व्यवहार एवं मार-पीट, गाली-गलौज किए जाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है संगठन ने महाप्रबंधक महोदय से जल्द से जल्द महिला बाउंसरों को हटाने का निवेदन किया है ।
ये दोनों शिकायतें दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को एसईसीएल कुसमुंडा मुख्यमहाप्रबंधक को सौंपी गई हैं, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि स्थानीय हितों की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से जिला संयोजक अतुल दास महंत की आदेशानुसार कुसमुंडा खंड प्रभारी गोविंदा सारथी, खंड संयोजक अशोक डिक्सेना, अध्यक्ष कैलाश साहू, शहर महामंत्री संजय सिंह, मीडिया प्रभारी संदीप दीवान, कोषाध्यक्ष कुमार दास, कार्यकारिणी सदस्य रजनी श्रीवास नागेश सारथी अजीत बिहारी सिंह रवि लाल सहित काफी संख्या में सेनानी उपस्थित रहे ।