0 जय दुर्गा जूस की मातृ-पिता दिवस पर अनूठी पहल

कोरबा। 14 फरवरी 2025 को मातृ- पिता दिवस के उपलक्ष्य में अपने माता-पिता को ताजे फलों का जूस पिलाने के लिए लाने वाले को राजू जूस कार्नर दीनदयाल मार्केट, पावर हाउस रोड, कोरबा के द्वारा सरप्राईज गिफ्ट दिया जायेगा। साथ ही सीनियर सिटीजन डिस्काउंट भी दिया जाएगा। संचालक राजकुमार (राजू) गंगवानी ने बताया कि 13, 14 व 15 फरवरी को अपने माता-पिता को ताजे फलों का रस पिलाएं और अपने माता-पिता के साथ वेलेन्टाइन-डे मनाएं।