0 गणेश प्रतिमा बनाओं प्रतियोगिता में लावन्या रही अव्वल
कोरबा। गणेश चतुर्थी को लेकर समूचा अंचल बप्पा की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। उत्सव समितियां आयोजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं। दूसरी ओर बच्चों में भी गणेशोत्सव का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में कांशीनगर स्थित ज्ञान अंजली विद्या मंदिर स्कूल में गणेश प्रतिमा बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक बप्पा की प्रतिमा बनाई। निर्णायक दल द्वारा उत्कृष्ट प्रतिमाओं का चयन कर विजेता प्रतिभागियों की घोषण की।

प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं की छात्रा लावन्या महंत प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर शम्मी सारथी व तृतीय स्थान पर सौम्या सारथी रही। विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों प्राची, समर सारथी, साहिल मंहत, मयंक चौहान व अंजू पैकरा ने भी गणेश की आकर्षक प्रतिमा तैयार की। तैयार की गई प्रतिमा को स्कूल में ही रखकर पूजा अर्चना की जाएगी। जिनका विधि विधान से पूजा अर्चना उपरांत विसर्जन किया जाएगा। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को गणेश चतुर्थी के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रतियोगिता आयोजन में स्कूल संचालिका चंपा देवी चंद्रा, प्रभारी प्रधान पाठक गुंजन पांडेय, वरिष्ठ शिक्षिका तन्नू गुप्ता, शुभांशी धृतलहरे, मैथली चंद्रा, किरण कटकवार, रौशनी चंद्रा व अन्य का मार्गदर्शन रहा।