कोरबा । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी व श्री बालाजी सेवा संघ के संयुक्त तत्वधान में विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं रक्तदान शिविर का ग्राम बुंदेली में भव्य अयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर विधानसभा से फूल सिंह राठिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह वह कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर की गई मंचीय कार्यक्रम सभी अतिथियों के द्वारा भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना दीप प्रज्वल के साथ की गई।

नगर पालिका निगम के सभापति व कार्यक्रम की अध्यक्षता का कार्य नूतन सिंह ठाकुर ने अपने बोधन में कहा कि शहर में कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन ग्रामीण अंचल में यह कार्यक्रम हो रहा है जिससे गरीबों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिलेगी बहुत सी बीमारियों का उन्हें पता नहीं चल पाता इससे उन्हें पता चलेगा और उनके इलाज में मदद मिलेगी इस सफल आयोजन के लिए मैं आयोजित कमेटी को बधाई देता हूं रेड क्रास सोसायटी से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला आयुष स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर उदय सिंह अपने उद्बोधन में कहा इस विकासखंड आयुष स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का ग्रामीण अधिक से अधिक लाभ उठाएं रजत जयंती के अवसर पर आयुष मेले का आयोजन किया जाना है रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राम सिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा ग्राम बुंदेली में यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें रेड फोर्ट समिति के गतिविधियों को ग्रामीण अंचल तक पहुंचना भी है 10 महीने से शुरू किया गया आज कोरबा में 700 सदस्य बनाए जा चुके हैं किसके साथ ही उन्होंने भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला श्री बालाजी सेवा संस्थान कोई इस तारीख के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि पवन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टरों की टीम के द्वारा शारीरिक थकावन के बाद भी ग्रामीण अंचलों में इस तरह के कार्य किया जा रहा है भविष्य में मेरा जो भी सहयोग होगा करूंगा इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधानसभा के विधायक फूल सिंह राठिया ने अपने उद्बोधन में कहा डॉक्टर अपने व्यवहार से आधी बीमारी ठीक कर देते हैं हमें कई बीमारियों का पता नहीं चलता मितानिन को इन शिविर में जोड़ा जाए जिससे बहुत सी बीमारी सामने आएगी इसके साथ ही शिविर के बाद गंभीर बीमारियों के लिए मरीज को कहां संपर्क करना है इसकी भी जानकारी दी जाए जिससे उनका इलाज निरंतर जारी रहे और उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सके यह अवसर पर नमो नारायणी के अध्यक्ष आशीष मोदी बालाजी सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ सदस्य भीखम अग्रवाल का वर्तमान अध्यक्ष सचिन सिंघल मंचीय थे
इस अवसर पर भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के वाइस चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद तिवारी कोषाध्यक्ष राजेश बगड़िया अनिल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे
इस अवसर पर आयुश स्वास्थ्य मेला एवं रक्तदान शिविर का अयोजन में परामर्श सेवाएं के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा धृतलहरे एवं शुगर एवं बीपी विशेषक में डॉ. राहुल जायसवाल आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ, दिवाकर त्रिपाठी योग एवं नेचरोपैथी विशेषज्ञ में डॉ. आशी योग पाइल्स रोग विशेषज्ञ में डॉ. पवन मिश्रा आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. निकिता अग्रवाल होमियोपैथी विशेषज्ञ डॉ. प्रेमप्रकाश तिर्की पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार यादव, दन्त विशेषज्ञ डॉ. नेहा गोयल विशेषज्ञों के द्वारा परामर्श दिया
इस अवसर पर गोपाल कुमार अग्रवाल, अरविंद सिंघानिया, अन्य सदस्य अरुण बजाज, दीपक मित्तल, राजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, विजय सोनी, अजय मोदी, श्री बालाजी सेवा संघ के सचिव अमन बंसल, तुषार सिंघानिया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण जायसवाल भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है