कोरबा,कोरबी-चोटिया। देश के आजादी की78वीं वर्षगांठ पर कोरबी पुलिस चौकी में ASI सुरेश कुमार जोगी चौकी प्रभारी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गई। राष्ट्रगान के बाद अमर शहीदों को स्मरण कर, उन्हें याद कर अमर रहे के नारे लगाए गए। इस दौरान समस्त स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
इसी तरह ग्राम पंचायत कोरबी, चोटिया, लाद, पाली, जल्के, सहित सिरमिना व विभिन्न गांवों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही। पुलिस चौकी, ग्राम पंचायत भवन कोरबी, आदिवासी सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं गैर शैक्षणिक संस्थाओं पर शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी को बनाए रखने सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया।