0 खुलासा- दिन भर में एक रॉयल्टी पर्ची और कुदुरमाल में 200 रुपए चढ़ावा पर अवैध रेत का अवैध परिवहन
0 खुलकर स्वीकारी रेत की चोरी, फिर क्या पुराने वार्ड के पार्षद लेते थे कमीशन..?
0 पूर्व् पार्षद सुफलदास ने पढ़ाया नियम का पाठ तो उसकी ईमानदारी पर उठाया सवाल, मिलीभगत कैसे साबित करेंगे रेत चोर…!
0 सीतामणी, भिलाईखुर्द, बरबसपुर, कुदुरमाल, बांकीमोंगरा, जुराली नामचीन चोरी स्थल
कोरबा। शहरी क्षेत्र में रेत खदान बंद हैं फिर भी रेत की सप्लाई चालू है। दरअसल, मोतीसागर पारा और भिलाई खुर्द से अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। कुदुरमाल में अवैध भंडारण जारी है जहां पड़ोसी जिले का एक व्यापारी सक्रिय है। वह सुबह सीमित रायल्टी पर्ची जारी करता है और फिर सारा दिन 200 रुपये प्रति ट्रेक्टर की अवैध वसूली कर अवैध रेत का अवैध परिवहन में सहभागी होता है। अवैध रेत का कारोबार पिछले कुछ साल में इतना बढ़ा कि, इसे अनवरत जानकर कई लोगों ने ट्रेक्टर फाइनेंस करा लिए, टीपर खरीद लिए। तगड़ी सेटिंग वालों का काम जिले भर में नहीं थम रहा है, फिर सख्ती चाहे हाईकोर्ट की हो या निर्देश सरकार का। प्रशासन तंत्र काफी मजबूर है और दलाल हावी हैं।
सोमवार को अवैध रेत खनन और परिवहन करने वाले ट्रेक्टर संचालक परिसीमित वार्ड 9 के पूर्व पार्षद सुफल दास और वर्तमान पार्षद राधा महंत के घर के बाहर एकत्र होकर उनसे रेत तस्करी जारी रखे जाने की मांग करने लगे। इनमें से एक ने खुला आरोप लगाया कि अधिकारियों और पार्षदों को पैसा दिया जाता है।
अब पूर्व पार्षद सुफलदास उनसे पैसे बढ़ाकर मांग रहे हैं और पैसा नहीं देने पर माइनिंग को बुलवाकर उनकी गाड़ियों को पकड़वा रहे हैं। एक ट्रैक्टर वाले का कहना है कि किश्तों में फाइनेंस लेकर गाड़ी खरीदे हैं, जिसका किश्त चुकाना भी मुश्किल हो रहा है।
0 नियम का आग्रह किया तो अनर्गल आरोप लगा रहे हैं
उधर, वार्ड 8 इमलीडुग्गु के पूर्व पार्षद सुफल दास ने आरोपों को निराधार बताया है। अभी परिसीमित नया वार्ड 9 में रेत घाट वाला एरिया भी समाहित हो गया है, लिहाजा वार्ड 9 की नई पार्षद राधा महंत (सुफलदास की भाभी) ने कहा कि रेत ट्रेक्टर वाले पहले किस पार्षद को पैसा देते थे,हम नहीं जानते लेकिन हमने कभी कोई पैसा नहीं लिया है और न मांगा है।
ट्रेक्टर चालकों से कहा गया है कि- नाबालिगों को ट्रैक्टर चलाने नहीं दिया जाए, जो भी ट्रैक्टर चालक हैं वह लाइसेंस धारी होना चाहिए और हर ट्रैक्टर में नंबर लिखा होना चाहिए, अधिक स्पीड में ट्रैक्टर चलाते हैं इसलिए स्पीड को कम करके ट्रेक्टर चलाएं, क्योंकि वार्ड में दो-तीन बार घटना घट चुकी है, तथा अवैध खनन न करें। सुफलदास ने कहा है कि 10 साल तक वे पार्षद रहे,लेकिन कभी किसी से एक रुपया नहीं लिया। अभी यह एरिया मेरे वार्ड में आया है तो मैंने नियम से रेत खनन, परिवहन के लिए बोला तो झूठा आरोप लगा रहे हैं, वे लोग इसे साबित करके बताएं। रेत चोरी करके गौ माता चौक के पास अंदर ठाकुरदिया के निकट करीब 200 ट्रेक्टर रेत अवैध भंडारण किये हैं।
0 कबूल किया रेत की चोरी
उधर ट्रेक्टर चालक स्वयं मानते हैं कि वे अवैध रूप से रेत उत्खनन व परिवहन करते हैं। इसके बाद भी वे इस पर कार्रवाई से बचने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। रायल्टी नहीं खुलने से समस्या है किंतु रायल्टी खुलती है तो भी अवैध खनन, भंडारण नहीं रुकता। पार्षद राधा महंत रायल्टी जारी कराने के लिए हर स्तर पर प्रयास की बात करती हैं लेकिन अवैध खनन से जुड़े लोग दबाव बनाने पर अड़े हैं।