0 कोरबा में व्यवस्था बनाने महापौर से लगाई गई गुहार
कोरबा। सीतामणी स्थित रोड के किनारे लगने वाले ठेलों को हटाने या अन्य जगह स्थानतारित करने की मांग कर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत को परेशान लोगों ने आवेदन सौंपा है।
महापौर को बताया गया है कि सीतामणी चौक से लेकर हटरी बाजार तक रोड के किनारे विभिन्न खाद्य पदार्थ के ठेले लगातार लग रहे हैं जिसकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सड़क के बेहद किनारे होने के कारण यातायात भी बधित हो रहा है जिससे दुर्घटना हो रही है। इनके द्वारा सडक पर ही पार्किंग कराई जाती है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। विगत दिनों एक ट्रेक्टर के द्वारा एक बंद ठेले को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया, अगर ठेला चालू रहता तो कुछ लोगों की जान अवश्य जा सकती थी। अवैध रूप से लगने वाले इन ठेलों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इनके द्वारा स्थाई दुकानों या मकानों के सामने अपनी पर्किंग कराई जाती है जिससे दुकानदारों के यहां आने-जाने या मकान में आने-जाने में परेशान होती है। दुकान में आने वाले ग्राहकों को वाहन खड़ी करने में परेशानी होती है।ठेल वालों से कहने पर विवाद किया जाता है, मारपीट की नौबत लाई जाती है।
महापौर से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त समस्या को देखते हुए स्थाई रूप से एक अभियान चलाकर इन नासूर बनते ठेलों को हटाने या अन्य जगह स्थानांरित करने का कष्ट करें।