कोरबा। छत्तीसगढ़ में हुई पुलिस आरक्षक भर्ती के घोषित नतीजों में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। चयन प्रक्रिया में असफल सैकड़ों अभ्यर्थी बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचकर याचिका दायर करने में जुट गए हैं। इन अभ्यार्थियों का आरोप है कि घोषित नतीजों में कई खामियां उजागर हुई है।
इन आरोपों के बीच जिला पुलिस कोरबा द्वारा सूचित किया गया है कि आरक्षक भर्ती परिणामों से संबंधित अभ्यर्थियों की शिकायतों के निराकरण हेतु दिनांक 12, 13 एवं 14 दिसंबर 2025 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्प डेस्क को दो शिफ्टों में संचालित किया जाएगा—
• प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
• दोपहर 3:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी नितीश ठाकुर ने कोरबा जिले के सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे उपरोक्त निर्धारित तिथियों एवं समय पर उपस्थित होकर अपनी शिकायतें हेल्प डेस्क में प्रस्तुत करें।
👉🏻 लग रहे हैं आरोप
प्रदेश में आरक्षक भर्ती को लेकर उम्मीदवारों का कहना है कि एक ही कैटेगिरी में कम अंक पाने वालों का चयन हुआ है और उसी कैटेगिरी में ज्यादा प्राप्तांक वालों का नहीं। ऐसे मामले कई जिलों में हैं। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि एक ही जिले में कई अभ्यर्थियों का नाम सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग की भी प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया है। ऐसी ही कई अनियमितताओं को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की जा रही है। वे इस मामले की हाईकोर्ट से जांच होने तक नियुक्ति आदेश जारी न करने की मांग कर रहे हैं।
आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी: कोरबा में शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण 14 तक


