0 निर्मला स्कूल के अलंकरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुईं मेयर संजू देवी राजपूत
कोरबा। आज दिनांक05/07/2025 को निर्मला स्कूल रिसदी कोरबा में छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की तथा बच्चों को बिना किसी भी दबाव में आकर सही मार्गदर्शन प्राप्त कर अपना कैरियर चुनने को कहा कार्यक्रम में नए पदाधिकारीगण छात्र संघ के बच्चों का शपथ ग्रहण भी आयोजन हुआ।तत्पश्चात स्कूल के बालक और बालिकाओं ने विभिन्न गानो मे नृत्य भी प्रस्तुत किए।
इसी दौरान बच्चे बारिश में भीगते हुए छत्तीसगढ़ी गाने मे नृत्य का प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने उनके उत्साहवर्धन हेतु उनके बीच जाकर कदम से कदम मिलाकर छत्तीसगढ़ी गाने में सामूहिक नृत्य किया जिससे स्कूल के बच्चे काफी उत्साहित नज़र आए उक्त कार्यक्रम स्कूल के टीचर नवीना व अन्य अध्यापकगण व बच्चों व के अभिभावकगण उपस्थित रहे।