कोरबा। काजू कतली का नाम सुनते हैं एक महंगी मिठाई की तस्वीर नजर के सामने तैर जाती है और बेशक मुंह में पानी आ जाता है। आप तस्वीर में जो काजू कतली देख रहे हैं, यह कोई असली मिठाई नहीं बल्कि प्राची अग्रवाल (श्री कृष्णा हाइट्स, डीडीएम रोड) के हाथों का जादू है। एक अद्भुत “3D रंगोली कृति” उन्होंने दीपावली के अवसर पर अपने घर मे निर्मित की। इसके पूर्व् भी वे अपनी इस कला का प्रदर्शन खास मौक़ों र कर चुकी हैं।


