कोरबा। NHAI टोल प्लाजा में भ्रष्टाचार एवं धोखाधडी के विरूद्ध भूतपूर्व सैनिक कारगिल योद्धा प्रेमचन्द पांडेय द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है।
दर्री निवासी प्रेमचन्द पांडेय ने HIG,128- NHAI का क्षेत्रीय कार्यालय के समीप, महाराणा प्रताप नगर विस्तार Secl रोड़, हनुमान मंदिर के पास प्रेसवार्ता कर बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कई बार आमरण अनशन कर चुका हूं। लालकिला से प्रधानमंत्री का भाषण सुनते रहता हूं। जिसमें उनके द्वारा भ्रष्टाचार रोकने सहयोग की अपील की जाती है लेकिन जब भ्रष्टाचार की शिकायत की जाती है तो उल्टे अधिकारी द्वारा धमकाया जाता है जिसकी सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय से सभी संवैधानिक संस्थाओं को सूचित किया जाता है लेकिन कार्यवाही कुछ भी नहीं होता है और न ही पत्र का कोई जवाब आता है। आर.टी.आई. के तहत जब जवाब मांगा जाता है तो जवाब कुछ दिया जाता है और धरातल में कुछ दिखता है ।
श्री पांडेय ने बताया कि पूर्व में जितने टोल प्लाजा का काम डी.जी.आर. के माध्यम से पूर्व सैनिकों को दी जाती थी अब किन कारणों से सरकार ने वापस ले लिया है और ठेकेदारी प्रथा में दी गई है। किन कारण से पूर्व सैनिक अधिकारियों को काम नहीं दी जाती है। जिस कारण मैं ठेकेदारों के चुंगल में फंसकर कार्गिल योद्धा धोखाधडी का शिकार हो गया हूं ठेकेद्वार (विनोद कुमार जैन) द्वारा टोल में टोल को पार्टनर में और सबलेट में काम देने के नाम पर एन.एच.आई. में घूस के नाम पर करोडों रूपये वसूला गया है, और तीस करोड का फायदा होने पर पैसा न देकर कोर्ट का सहारा लेकर और बड़े अधिकारी प्रमुख सचिव, कलेक्टर का नाम लेकर फसाने की धमकी दी जाती है। टोल में मेन पावर में एन.एच.आई. के अधिकारी द्वारा मिलकर घोटाला किया जा रहा है। जिसका साक्ष्य सी.सी. टीव्ही. के माध्यम से मिल सकता है।
श्री पांडेय ने इस विषय में पूर्व् में कलेक्टर को पत्र लिखकर एन.एच.आई. आफिस के सामने आमरण अनशन करने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह भी किया था जिससे देश को पता चले कि देश के कारगिल योद्धा के साथ इस देश में क्या व्यवहार किया जा रहा है।
👉🏻 शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे: NHAI
मामले में NHAI अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि टोल संचालन से संबंधित पार्टनरशिप विवाद उनका विषय नहीं है, यह दोनों पक्षों के बीच का निजी मामला है। हालांकि अधिकारियों ने यह जरूर कहा कि यदि टोल प्लाज़ा में अवैध वसूली या नियम विरुद्ध गतिविधियों की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूर्व सैनिक का अनशन जारी है और उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक जांच शुरू नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
KORBA में कारगिल योद्धा की भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई, टोल प्लाजा में धोखाधड़ी पर अनशन शुरू


