0 जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत चैतमा का मामला, ग्रामवासी करते रहे इंतजार
कोरबा। सचिव, ग्राम पंचायत चैतमा के निर्देश पर ग्राम कोटवार द्वारा आज दिनांक 23/12/2024 को दोपहर 1 बजे ग्राम सभा आयोजन का मुनादी किया गया था जिसमें ग्रामवासी भारत भवन में उपस्थित हुए थे। लगभग 4 बजे तक सरपंच एवं सचिव का इंतजार करते रहे। सचिव व सरपंच के नहीं आने एवं किसी प्रकार की सूचना चस्पा नहीं करने पर ग्रामवासियों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव द्वारा ग्रामसभा में किये गये कई सवालों का जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं दिया जाता। ग्रामसभा के पारित प्रस्ताव को भी अहमियत नहीं देता, बहुत से प्रस्ताव जो जनहित में किया गया परंतु उक्त प्रस्ताव को जिस विभाग को भेजना है वहाँ नहीं भेजा जाता। प्रस्ताव रजिस्टर शोभा बनकर रह जाता है। चाहे बेजा कब्जा हो या अटल ब्यवसायिक परिसर का किराया वसूली का प्रस्ताव किया गया हो, परंतु मासिक किराया सचिव द्वारा वसूली नहीं किया गया।

आज तक मात्र 4500 रुपये ही अटल ब्यवसायिक परिसर का किराया की राशि जमा बैंक में हुआ है जबकि कोरोना काल के बाद किराया पर दे दिया गया है एवं लगभग चार वर्ष याने कि अभी तक किराया की राशि सचिव नहीं वसूल कर रहा है।
इस तरह सचिव द्वारा चतुराईपूर्ण जवाब देकर टाल दिया जाता है। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे सचिव को चैतमा जैसे बड़े पंचायत से हटाया जाना चाहिए जो अपने दायित्व का निर्वाह सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।