BilaspurCHHATTISGARHCRIMEGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurRaipurSaktiSurajpurSurguja

KORBA:चाकू की नोंक पर लूटा नगदी और मोबाइल

0 कोयला वाहन चालक व दोस्त के साथ वारदात
कोरबा। कोयला परिवहन में लगे वाहन के चालक और उसके साथी को चाकू की नोक पर लूट लिया गया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी बबली गैंग के बताए जाते हैं।
इस मामले में ग्राम मौहार थाना उरगा निवासी ट्रक चालक मनीष कुमार यादव (हाल पता सतगुरू ट्रांसपोर्ट सीएसईबी चौकी) ने मानिकपुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था। मनीष ने बताया कि ट्रेलर क्रमांक सीजी-12, बीएच-4995 में साथी ड्रायवर राम खिलावन कंवर निवासी रेडा सक्ती के साथ उक्त ट्रेलर में 15 जून की रात गेवरा खदान से कोयला लोड कर टेंडा नवापारा रायगढ़ जाने निकला था। मुड़ापार बाई पास रोड होते रेल्वे स्टेशन वाली रोड से जाने के दौरान सुबह 5.30 बजे रेल्वे फाटक बंद होने से रेल्वे स्टेशन के सेकंड एन्ट्री गेट के पास गाड़ी को खड़ा कर गाड़ी में बैठे थे। उसी समय मोटर सायकल में सवार दो अज्ञात व्यक्ति एवं अन्य ट्रेलर के दोनों दरवाजा को खोलकर मनीष पास आये और चाकू से मारने-पीटने का भय दिखाकर नगदी रकम 3,000 रूपये, ओप्पो कम्पनी का फोन एन्ड्राईड मोबाईल फोन, दोस्त राम खिलावन का मोबाईल सहित कुल 15,000 रूपये का सामान को लूट लिये। मनीष कुमार यादव की रिपोर्ट पर चौकी में अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द धारा 34, 392 IPC के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
0 दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर आरोपियों की पतासाजी की गई। चौकी प्रभारी मानिकपुर एसआई प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में बबली गैंग के आरोपी शिवम दास उर्फ बबली और साथी सूरज यादव को पकड़ कर क़ब्ज़े से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चाकू और लूटे गये मोबाइल, नगदी रक़म जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button