CHHATTISGARHKORBA
KORBA:टॉकीज में हंगामा, लोगों ने वापस की टिकट
कोरबा। जिले के निहारिका मल्टीप्लेक्स सिनेमा गृह में आज पहले शो के दौरान दर्शकों ने काफी हंगामा किया। यहां टिकट कटा कर भीतर पहुंचे दर्शकों को पिक्चर तो देखने को मिली लेकिन एसी, पंखा सब कुछ बंद होने कारण भीषण गर्मी में झुलसते रहे। महिलाओं और बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। पसीने से तरबतर दर्शकों ने हो- हल्ला करते हुए एसी, कूलर,पंखा चलाने की बात कही तो उन्हें बताया गया कि बिजली गुल है और जनरेटर खराब है लेकिन परदे पर पिक्चर चल रही थी। इससे नाराज दर्शकों ने हंगामा करते हुए बाहर निकल कर टिकट काउंटर पर अपनी टिकट वापस करने में भलाई समझी। बता दें कि मोर छइयां भुइयाँ -2, 24 मई को रिलीज हुई है और इस शो का आज दूसरा दिन है।