Baloda BazarBastarBemetaraBilaspurCHHATTISGARHDhamtariDurgGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaipurRajnandgaonSaktiSukmaSurajpurSurguja
KORBA:रात में धान खाने आया दंतैल हाथी,कर्मी रहे दहशत में
कोरबा। जिले के हाथी प्रभावित ग्राम चचिया में स्थित धान उपार्जन केंद्र में एक बार फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दी। यह तीसरा मौका था जब हाथी रात के वक्त यहां फिर पहुंचा। इससे पहले भी दो बार हाथी इस उपार्जन केंद्र में आ चुका है और धान खाकर लौट गया। हाथी के आने से यहां के कर्मचारियों में दहशत बनी रही और वे दुबककर हाथी के जाने का इंतजार करते रहे। इस दौरान तिरपाल हटाकर धान को खाया और चलता बना।
मंगलवार को रात करीब 10:30 बजे चचिया धान खरीदी केंद्र में 6 कट्टा धान को बोरी फाड़ कर नुकसान किया। यहां अभी वर्तमान में 670 क्विंटल धान उठाव के लिए शेष है। इस समिति के प्रबंधक ने कई बार हाथी की समस्या के कारण धान का उठाव जल्द करने के लिए आग्रह विपणन अधिकारी और प्रशासन से किया है लेकिन फिर भी उठाव की गति धीमी होने के चलते नुकसान हो रहा है,हाथी का खतरा अलग।