कोरबा-दीपका। कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना की बंद पड़ी खदान से कोयला निकाल रहे तीन लोग उस समय दब गए जब मिट्टी धसक कर उनके ऊपर आ गिरी। इस दुर्घटना में तीन लोगों के मौत की फिलहाल अपुस्ष्ट खबर मिल रही है। केवटाडबरी गांव के समीप घटी इस दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अलावा
खदान प्रबंधन से जुड़े लोग और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। पता चला है कि एक ग्रामीण को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। अभी और कितने लोग मिट्टी के नीचे दबे हैं इसका पता लगाया जा रहा है।
KORBA:कोयला निकाल रहे 3 लोग मिट्टी में दबे,रेस्क्यू जारी
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240222-WA0059.jpg)