0 NCH अस्पताल में उपचार जारी,सीसीटीवी में मुंह बांधे दिखे वारदाती
कोरबा-दीपका। एसईसीएल गेवरा के न्यू एमडी कॉलोनी में भागते हुए चोरों ने पकड़ाने से बचने के लिए पथराव कर दिया। पत्थर लगने से दो लोग घायल हुए हैं। विकास सोनी के सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें आठ टांके लगे है। उनका इलाज एनसीएच अस्पताल गेवरा में जारी है।
घटना दरम्यानी रात 2:50 बजे न्यू एमडी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर एमडी 797 में घटी। एसईसीएल के रिटायर कर्मचारी वी. एन. शर्मा के घर में तब चोरी का प्रयास किया गया, जब वे घर पर नहीं थे। पड़ोसियों ने रात में घर के भीतर से खटर-पटर की आवाज सुनी और तुरंत अन्य पड़ोसियों को सूचित किया। पड़ोसी विकास सोनी और घुनू लाल साव डोजर ऑपरेटर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चोरों ने छत पर चढ़कर ईंट और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में विकास सोनी के सिर और घुनू लाल साव के हाथ ओर पैर में चोटें आईं। पथराव करते चोर अपनी मोटरसाइकिल से भाग निकले।
घटना के विषय में रात में ही मकान मालिक को सूचित किया गया और कुछ लोगों ने चोरों का कृष्णानगर तक पीछा भी किया गया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें चोरों का वीडियो है। चोरों ने घर के अंदर से सिटकनी बंद कर इत्मीनान से पूरे घर की तलाशी ली और सामान तितर-बितर कर दिया लेकिन कुछ ले जा नहीं पाए।
दीपका थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से मिले CCTV फुटेज में चेहरा छिपा हुआ दिख रहा है,चोरों की तलाश की जा रही है। घर से कोई सामान चोरी नहीं हो पाया है।