0 किनारे कॉलर खोदने से कमजोर होती सड़कें, मापदण्ड का कौन कराएगा पालन..?
कोरबा। कोरबा जिले में ठेकेदार सड़कों की दुर्गति करने के लिए सदैव तत्पर हैं। योजनाओं का क्रियान्वयन करने के नाम पर सड़कों को खोद-खोद कर उसे बदहाल किया जा रहा है लेकिन मापदंडों का पालन कराने वाले दूर-दूर तक नजर नहीं आते। इन दिनों जिले के कटघोरा से पसान मुख्य मार्ग में ग्राम तुमान और जटगा के बीच में सड़क के दोनों ओर सड़क के कालर को खोद दिया गया है। यहां तक कि फारेस्ट की जमीन पर भी खोदाई कर दिया जा रहा है।
ग्राम डुमरमुड़ा के पास मुख्य मार्ग की यह तस्वीर है। विडम्बना यह भी है कि काफी कोशिशें और प्रयासों तथा लंबा इंतजार के बाद सड़कों का निर्माण होता है। ग्रामीण क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों की बड़ी दुर्दशा है। आऊटर इलाकों में अधिकारियों का दौरा और निगरानी भी अपेक्षाकृत नहीं होते, इसका लाभ ठेकेदार उठाते हैं।
सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में गाँव-गाँव घर-घर तक पानी पहुंचाना है लेकिन इस कार्य में ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से सरकार की ही दूसरी योजना का बंटाधार हो जाता है। कटघोरा से पसान स्टेट हाईवे में ग्राम तुमान और जटगा के बीच जलजीवन मिशन में कार्यरत ठेका कंपनी BTL पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही है। ठेकेदार इस कदर मनमानी कर रहा है कि मुख्य सड़क मार्ग के दोनों तरफ कॉलर को खोद दिया गया, जो कि जानकारों के मुताबिक नियमानुसार गलत है। सड़क के सेंटर से 12 मीटर तक कोई भी खुदाई नहीं करनी होती है लेकिन BTL के ठेकेदार धज्जियां उड़ाते हुए सड़क के बेस को ही उखाड़कर सड़क को कमजोर कर रहे हैं। क्या पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है?
क्या अधिकारी या जिम्मेदार लोग स्थल निरीक्षण नहीं करते, और यदि करते हैं तो फिर यह सब कैसे हो रहा है?
0 वन कर्मियों पर भी सवाल
ठेकेदार, सरकारी काम का हवाला देकर फारेस्ट लैंड (वन भूमि) में भी खुदाई कर अपनी मनमर्जी कर रहा है। वन भूमि में जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है लेकिन वन विभाग के मैदानी अधिकारी/कर्मी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।