कोरबा। राताखार में रेत घाट की रॉयल्टी चालू होने पर राताखार के मोहल्लेवासी बहुत परेशान हैं। राताखार की महिलाओं का नदी में स्नान करने की जगह है तथा वहां छोटे-छोटे बच्चों के खेलने की जगह है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि रॉयल्टी चालू होने पर नदी का पानी दूषित हो जायेगा। खनन करते समय उस स्थानों को गड्डा कर दिया जायेगा जिससे डूबने से किसी की भी मौत हो सकती है। इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ?
कलेक्टर से मांग की गई है कि राताखार में रेतघाट की रॉयल्टी तत्काल बंद किया जाये। इसमें राताखार के वॉर्ड वासियो को भविष्य में होने वाली अनहोनी से बचाया जा सकता है। अगर दो दिवस के अंदर रेत घाट की रॉयल्टी बंद नहीं की जाती है तो वॉर्ड वासियों द्वारा चक्का जाम की चेतावनी दी गई है।