कोरबा। ग्राम पंचायत जामबाहर पटवारी हल्का 12 में खसरा नंबर 1/1 की सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। ठेका कम्पनी के द्वारा हवाई पट्टी रोड के आगे खसरा क्रमांक 1/1रकबा 9.656हेक्टेयर जमीन पर उमाशंकर के द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर आहाता का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्राम सरपंच चंदा बाई मंझवार एवं ग्रामीणों ने जिलाधीश से किया है। त्वरित कार्यवाही की मांग कर ठेका कम्पनी के ऊपर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है।

