👉🏻आधी रात मची रही हड़कम्प, CISF जवानों पर था जान का खतरा
कोरबा। अज्ञात अपराधी जो सफेद रंग की बोलेरो नम्बर प्लेट CG 12 BM 5447 लगी हुई थी, पर सवार थे के विरुद्ध लोकसेवक की हत्या का प्रयास व सरकारी डयूटी पर तैनात गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
घटित घटना के सम्बन्ध में दीपका थाना में लिखित शिकायत कर अवगत कराया गया है कि CISF के सहायक कमाण्डेट 11 जनवरी 2026 की रात्रि में दीपका एरिया में नाईट चेकिंग कर रहे थे। 11-12 जनवरी की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे प्रधान आरक्षक को एसीबी क्रासिंग पर वॉचर के रुप में तैनात किया गया था, उसने CISF ASI को मोबाईल पर सूचना दिया कि एक संदिग्ध सफेद बोलेरो एसीबी क्रांसिग से रेलवे साईडिंग की तरफ गई है। इसकी सूचना सहायक कमांडेंट को दी गई जिसके बाद सहायक कमांडेंट, बल के साथ एसीबी रेलवे साईडिंग के पूरे एरिया को चेक किये। इस एरिया में पहले से ही दीपका एरिया के 05 बल सदस्य एम्बुश ड्यूटि पर थे। पूरा क्षेत्र को चेक करने के उपरान्त 35 नंबर weigh bridge व एसीबी क्रासिंग के बीच में पहुंचे ही थे कि सड़क से लगभग 50 मीटर झाड़ी की तरफ कुछ हलचल दिखी। उस दिशा में पैदल बढ़े तो झाड़ियों में से एक सफेद रंग की बोलेरो नम्बर प्लेट CG 12 BM 5447 तेजी से बल सदस्यों के तरफ निकलकर आई और तैनात सीआईएसएफ के सदस्यों को सीधे टक्कर मारकर कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया। वे लोग दौडकर अपने आप को बचाते हुये गाड़ी को रोकने का प्रयास किये तथा सहायक कमांडेंट की गाड़ी के ड्राईवर ने गाडी संख्या CG 11 BR 1900 से उस बोलेरो को रोकने की कोशिश की परन्तु वो बोलेरो,इस गाड़ी को टक्कर मारते हुये वहां से भागने लगी। बोलेरो का पीछा किया गया। इसी दौरान खबर प्राप्त होने से क्यूआरटी बोलेरो संख्या CG 11 BR 4728 भी एसीबी बैरियर साईड से आई और उस गाड़ी का पीछा करने लगी। सफेद बोलेरो जिसमें अज्ञात अपराधी बैठे हुये थे, उसको स्कार्पियो CG 11 BR 1900 व क्यूआरटी की बोलेरो ने बैरियर नम्बर जीएन-08 के पास सामने की मेन रोड पर घेर लिया। उसी समय उस सफेद बोलेरो से 04 अपराधी बाहर निकले और लोहे की रॉड से स्कार्पियो के शीशे पर प्रहार किया और ड्राईवर व प्रधान आरक्षक को रॉड से मारने का प्रयास किया और स्कार्पियो में पुनः बैक करके क्यूआरटी गाड़ी को टक्कर मारी और दीपका मार्केट की तरफ थाना चौक होकर भाग गये। भिड़ंत के दौरान जो दो व्यक्ति रॉड लेकर हमला किया, वे एक -दूसरे को नाजिर व सालिक कहकर बुला रहे थे जो कि कुख्यात डीजल चोर हैं, जिसे चालक ने सुना। इस दौरान सीआईएसएफ की दोनो गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त रेलवे साईडिंग एरिया को चेक करने पर झाडियों में नाजिर, सालिक एवं उसके साथियों द्वारा एसईसीएल दीपका खदान से चोरी किया 35 लीटर डीजल की भरी हुई 03 केन कुल 105 लीटर डीजल बरामद की गई। दीपका थाना में CISF के निरीक्षक/कार्य के.के. मधुकर की रिपोर्ट पर धारा 3(5), 303(2), 324(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।





