👉🏻 उपलब्धियों ने बढ़ाया है जिला पुलिस का मान 0 केनाइन क्लब ने लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया शो,राज्य और बाहर से भी आए डॉग
कोरबा। बेजुबान किंतु काफी समझदार और वफादारी की मिसाल कहे जाने वाले विभिन्न प्रजाति के डॉग के लिए शो का आयोजन लगातार दूसरे वर्ष कोरबा केनाइन क्लब के द्वारा आयोजित किया गया।
डॉग एनिमल वेलफेयर सोसाइटी से सम्बद्ध कोरबा केनाइन क्लब ने 11 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन एयर ऑडिटोरियम मैदान में यह विशाल आयोजन रखा।
इस डॉग शो में कोरबा सहित कोरबा जिले से बाहर व छत्तीसगढ़ राज्य सहित राज्य से बाहर के भी विभिन्न डॉग लवर ने अपने-अपने अलग-अलग प्रजाति एवं नस्ल के डॉग को यहां लाया। प्रशिक्षित डॉग्स के द्वारा अपनी प्रतिभाएं प्रस्तुत की गईं जो काफी रोमांच का विषय यहां उपस्थित दर्शकों के लिए बना रहा। गरिमामय कार्यक्रम के अवसर पर जिला पुलिस बल का एक अहम हिस्सा डॉग बाघा को भी इस शो में आयोजक क्लब द्वारा आमंत्रित किया गया। डॉग बाघा को उसकी अनेक उपलब्धियों के साथ-साथ हाल ही में हत्या के एक मामले का खुलासा करने में निभाई गई अहम भूमिका के लिए सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया। बाघा को लेकर डॉग मास्टर सुनील कुमार गुप्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के द्वारा पुलिस की शान बाघा का सम्मान मेडल पहना कर,प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। बाघा को मेडल पहनाया गया वहीं स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र डॉग मास्टर सुनील कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर बाघा ने एक-दो प्रदर्शन से उपस्थितों का दिल जीत लिया। कोरबा केनाइन क्लब के द्वारा डॉग बाघा की खूबियों को बताते हुए सराहना की गई कि वह किस तरह से अपराधियों की मांद में घुसकर उन्हें दबोच लेता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोरबा केनाइन क्लब की तरफ से आशीष कदम, प्रेम चन्द्रा, प्रतीक दत्त, रॉबिन सिंह, प्रवीण पाटले आदि उपस्थित रहे।






