👉🏻 पत्नी के साथ मस्ती-मजाक करता देख पति ने आपा खोया और मार डाला
कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में नंदकुमार पटेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका रक्तरंजित शव जयशंकर के घर की बाड़ी के पास आंगन में पड़ा मिला। चेहरे पर गहरे जख्म साफ बता रहे थे कि वार क्रूरता से किए गए।
सूचना मिलते ही करतला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम और कोरबा साइबर सेल की विशेष इकाई को बुलाया गया। डॉग बाघा ने ट्रैकर के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के आसपास से आरोपी का सुराग तलाशा। मौके पर मृतक का लोवर और जूता पड़ा हुआ था। बाघा ने मृतक का जूता मुंह में दबाया और वहां से सीधे करीब 200 मीटर दूर दौड़ते हुए पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण बाघा की काबिलियत देखने के लिए जुटे रहे। बाघा दौड़ते हुए एक ग्रामीण के घर जा घुसा जो जयशंकर का बताया गया।
संदेह के आधार पर जयशंकर को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले रखा था और बाघा के उसके घर जाते ही इस बात की पुष्टि हो गई कि जयशंकर ने ही हत्या की है। लोगों के बीच जयशंकर को लाया गया और बाघा मुंह में जूता दबाए सीधे उसके पास पहुंच गया। इस तरह इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।
पुलिस के बताए अनुसार आरोपी जयशंकर मृतक नंदकुमार का पड़ोसी है। बताया गया कि मृतक नंदकुमार पटेल आरोपी जयशंकर के घर आता-जाता रहता था। रविवार रात भी नन्दकुमार आरोपी जयशंकर के घर गया था और उसकी पत्नी के साथ मस्ती-मजाक कर रहा था, तब जयशंकर ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। भड़कते विवाद में जयशंकर ने बाड़ी से डंडा उठाया और नंदकुमार के सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतक नंदकुमार शादीशुदा था और उसके बच्चे हैं। आरोपी जयशंकर भी विवाहित है। पुलिस ने हत्या की सूचना के महज कुछ घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।






