कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बाल संप्रेषण गृह से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां विधि से संघर्षरत अपचारी बालकों के साथ एक किशोर अपचारी बालक टीवी पर गैंगस्टर गाने का लुफ्त उठा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। वीडियो के सामने आने के बाद बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा और यहां कार्यरत कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
वायरल वीडियो में एक किशोर कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है जो आदतन अपराधी है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो के सामने आने के बाद बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे उनके पास मोबाइल पहुंचा?