0 बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त मवेशियों के तड़पने से 1 घंटा हाईवे पर लगा जाम
0 कटघोरा – अंबिकापुर NH चंदनपुर की घटना
कोरबा-कटघोरा। कोरबा जिले में बीती 15-16 अगस्त की रात्रि करीब 1 बजे कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर ग्राम चंदनपुर में मवेशियों का झुंड सड़क पर बैठा था तभी किसी अज्ञात ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इन्हें रौंद दिया। 10 मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और कई मवेशी तड़पते रहे । घटना के बाद घंटों तक आवागमन बाधित रहा और सैकड़ों वाहन कतारबद्ध खड़े रहे। कटघोरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृत एवं घायल मवेशियों को वाहन चालकों की मदद से किनारे करवाया गया तब कहीं जाकर जाम खुल पाया।

गौरतलब हो कि ये मार्ग पिछले कुछ दिनों से दुर्घटनाजनित मार्ग बन चुका है। चकचकवा पहाड़ी से लेकर चंदनपुर के एक ढाबा तक डिवाइडर युक्त मार्ग है जिसके बीचो बीच कनेर का पौधा लगाया गया है, यह भी दुर्घटना का कारण बन चुका है क्योंकि इसके कारण विपरीत दिशा का मार्ग दिख नहीं पाता और मवेशी हो या मनुष्य दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। दूसरा कारण डिवाइडर के बीच में लगे स्ट्रीट लाइट सालों से बंद पड़े हैं।