👉🏻 दबी जुबान में भाजपाई भी बोले- मामला निजी हो सकता है लेकिन सार्वजनिक तौर पर पार्टी की छवि भी खराब हो रही
कोरबा। पश्चिमांचल के युवा भाजपा नेता और बांकीमोंगरा नगर पालिका के पार्षद दिलीप दास एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें एक महिला मित्र जो उनकी धर्मपत्नी नहीं हैं, के साथ उनके यादगार पल साझा हुए हैं। यह तस्वीर वायरल होने के बाद पश्चिमांचल/कोयलांचल में इस बात को लेकर खलबली मची है कि आखिर सार्वजनिक जीवन जीने वाला और भाजपा जैसी पार्टी जो कि चाल- चरित्र और चेहरा को सर्वोपरि मानकर चलती है, उससे जुड़े नेता की इस तरह की तस्वीर….बहुत कुछ कहती है।

बता दें कि दिलीप दास के साथ जो महिला नजर आ रही है, यह वही महिला मित्र है जिसके खिलाफ परिजन द्वारा थाना में शिकायत की गई थी कि उसने दिलीप दास के चक्कर में आकर, उसके बहकावे में उसके कहने में आकर अपने घर के सामान जेवरात, पैसे सब उसके हवाले कर दिया है। दिलीप ने इस तरह के आरोप को निराधार बताया था,वहीं शिकायत होने पर यह महिला सामने आई और उसने दिलीप दास को पूरी तरह से बेकसूर बताया और फंसाने की बात कही थी,उससे किसी भी तरह के संबंधों से भी इनकार किया गया था। लेकिन, कई महीने बीतने के बाद सोशल मीडिया पर हाल-फिलहाल में तैरने वाली यह तस्वीर कुछ और कहानी बयां करने लगी है।

क्षेत्र के सुलझे भाजपाई भी दबी जुबान में यह कहने से नहीं चूक रहे कि इस पर कार्रवाई तो संगठन को करनी ही चाहिए। यह दिलीप दास का निजी मामला भले हो सकता है लेकिन सार्वजनिक जीवन में यह सब उजागर होना पार्टी की छवि को धूमिल करने जैसा ही है। इस विषय में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु उनका फोन वाइस मेल में ट्रांसफर हो गया।
👉🏻 मेरी फेक आईडी बनाकर वायरल किया गया,पुलिस में शिकायत
इस मामले में जब दिलीप दास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोई उनकी फेक आईडी बनाकर इस तरह की तस्वीर डाला है। इसके संबंध में उनके द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की जा रही है। फेक आईडी बनाने वाले की पड़ताल करते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। दिलीप दास ने यह सब एक साजिश और छवि खराब करने वाला कार्य बताया है।





