कोरबा। कोरबा शहर क्षेत्र के एक व्यापारी के एकाएक किसी को कुछ बताए बिना कहीं चले जाने से परिजन और शुभचिंतक काफी परेशान हैं। व्यापारी के लापता होने के संबंध में सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत अग्रसेन मार्ग स्थित साईं कुंज निवासी एवं कंप्यूटर जोन के संचालक और वर्तमान में गणेश इंटरप्राइजेज में काम कर रहे अमित अग्रवाल उम्र लगभग 47 वर्ष लापता हो गए हैं।
8 सितंबर को सुबह 10:34 बजे वह अपने घर व साई कुंज से निकले और करीब 11:45 बजे पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में देखे गए, इसके बाद से वह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने अपना मोबाइल, पर्स आदि जरूरी सामान भी घर पर छोड़ दिया है जिसके कारण परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। काफी शांत स्वभाव के धीर-गंभीर व्यवसायी अमित अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ साईं कुंज में निवासरत हैं जबकि एक पुत्री व पुत्र भारत से बाहर सेटल्ड हैं। अमित अग्रवाल के इस तरह से कहीं चले जाने/ लापता हो जाने से उनके शुभचिंतक भी काफी परेशान हैं और अपने-अपने स्तर पर पता तलाश में जुटे हुए हैं। इन्होंने अपील की है कि
अगर किसी भी व्यक्ति को वे कहीं दिखाई दें तो कृपया तुरंत मोबाइल नम्बर 📞 8889921700 पर सम्पर्क करें।