0 पोडी उपरोड़ा जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी हैं राजकुमार
कोरबा। पोडी उपरोड़ा के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 पसान क्षेत्र बुधवार प्रकाश चंद जाखंड के भाई सुरेश जाखड़ के नाम से9813119968 इस नंबर के द्वारा फोन लगाकर राजकुमार जनपद सदस्य प्रत्याशी को हरियाणा से 300 से 3000 आदमी बुलाकर उनके घर में ताकत दिखाने एवं धमकी देने की धमकी दी गई है।
ज्ञात हो प्रकाश चंद्र जाखड जनपद सदस्य वर्तमान प्रत्याशी एवं उनके परिवार से जनपद उपाध्यक्ष है एवं 15 साल से जनपद सदस्य रहे हैं। पिछले बार भी पिछले बार के चुनाव में उनके ऊपर उनके परिवार के ऊपर एवं समर्थकों के ऊपर पूर्व प्रत्याशी के घर में घुसकर मारपीट करने एवं बलवा जैसे संगीन अपराध के मामले पंजीकृत हैं। धमकी मिलने के तत्काल पश्चात ही जनपद सदस्य प्रत्याशी राजकुमार ने पसान थाना में लिखित शिकायत देकर दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह मांग किया है कि जिन व्यक्तियों का नाम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 के मतदाता सूची में दर्ज हो उनके अलावा बाहरी व्यक्तियों का क्षेत्र में प्रवेश निषेध हो। जिस प्रकार 300 से 3000 व्यक्तियों को बुलाकर धमकी देकर गुंडागर्दी की बात चल रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए दूसरे राज्यों से दूसरे जिलों से आने वाले व्यक्तियों को पसान क्षेत्र में निषेध किया जाए, ऐसा मांग जनपद सदस्य प्रत्याशी राजकुमार के द्वारा किया गया है।
थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि वह बाहरी व्यक्तियों को क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने देंगे एवं क्षेत्र में रह रहे रेलवे ठेकेदारों को चुनाव तक के लिए क्षेत्र छोड़ने के लिए संबंध में उन्होंने बात कही।
जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी राजकुमार का कहना है कि उनके जैसा सरल सहज मिलनसार न्याय प्रिय योग्य शिक्षित प्रत्याशी के सामने आ जाने से विपक्ष में खलबली मच गई है जिसके हेतु वह अपने पुराने पैतरे लड़ाई झगड़ा हरियाणा से आदमी बुलाना लोगों को धमकाना ऐसी मानसिकता का सहारा लेना उनकी पुरानी आदत है और वह अभी भी ऐसा ही कर रहे हैं।
राजकुमार का कहना है कि अगर हमारे पसान, बैरा, खोडरी पंचायत का विकास कर पाए होते तो उनको इस तरह से बाहर से आदमी बुलाने एवं लोगों को धमकाने चमकाने की जरूरत नहीं पड़ती। राजकुमार जनपद सदस्य प्रत्याशी का कहना है कि क्षेत्र के लोगों का विपक्ष को समर्थन नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें हरियाणा से लोगों को बुलाने की जरूरत पड़ रही है। अब देखना यह होगा कि यह चुनाव छत्तीसगढ़िया वासी या हरियाणा वासी होने वाला है क्या?