👉🏻 कोल इंडिया में पहली बार 3.3 KV एचटी मोटर का सफल लोड टेस्ट
कोरबा। SECL के सेंट्रल वर्कशॉप, कोरबा ने हरीश दुहन सीएमडी एसई सीएल एवं फ्रेंकलिन जय कुमार निदेशक तकनिकी संचालन के कुशल नेतृत्व, एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के कारण कोल इंडिया के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुय पहली बार 3.3 के वी एच टी इंडक्शन मोटर का सफल लोड टेस्ट किया गया।
अब तक एच टी मोटरों का वर्कशॉप स्तर पर लोड टेस्ट संभव नहीं होने के कारण मोटरों को सामान्य परीक्षण के बाद विभिन्न परियोजनाओं में भेजा जाता था, जिससे कि कई बार साईट पर तकनीकी समस्या उत्पन्न होतो थी। इस समस्या के निदान हेतु एच टी मोटर के लोड टेस्ट फैसिलिटी की नितांत आवश्यकता महसूस की गई, जिसके क्रियान्यवन हेतु सीएमडी एसईसीएल द्वारा इस तकनीकी को स्थापित करने के लिय सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा के महाप्रबंधक गिरेन्द्र कुमार द्विवेदी को निर्देश दिया।
इस चुनौती को स्वीकार करते हुए श्री द्विवेदी द्वारा निदेशक तकनीकी श्री फ्रेंकलिन जय कुमार से चर्चा कर विस्तृत कार्य योजना बनाई गई। इसके क्रियान्वन हेतु केंद्रीय कर्मशाला कोरबा के ईएलआरपी शॉप में टीम गठित की गई, और तय किया गया इस कार्य में उपयुक्त होने वाले उपकरण एस ई सी ऍल के विभिन्न परियोजनाओ से जिस भी हालत में हो उसे संग्रहित कर रिपेयर करने के पश्चात् इस लोड टेस्ट फैसिलिटी को विकिसित किया जावेगा।

तदानुसार कान्त दास महाप्रबंधक विद्युत एवं यान्त्रिकी एचओडी बिलासपुर तथा राजेश कुमार गुप्ता महाप्रबंधक कोरबा द्वारा 3.3 केवी फेल्ड ट्रांसफार्मर तथा चिरमिरी क्षेत्र से फील्ड स्विच महाप्रबंधक अशोक कुमार एवं भटगांव एरिया से डी ओ ऍल स्टाटर महाप्रबंधक डी एम बोवड़े, स्टॉफ ऑफिसर अजय कुमार के सहयोग से सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा में ला कर माईनर रिपेयर कर तैयार किया गया। डी ओ ऍल स्टाटर को पूर्णतः सुरक्षित एवं रिपेयर कर देने के लिय शिवानी माइन्स के सब एरिया इंजीनियर अविनाश एवं इलेक्ट्रिकल फोरमेन शचीन्द्र पाल सिंह का विशेष योगदान रहा।
आर सी महापात्र निदेशक तकनीकी यो. एवं परि., बिरंची दास निदेशक मानव संसाधन, डी सुनील कुमार निदेशक वित्त, हिमांशु जैन सीवीओ तथा एसईसीएल के सभी एरिया के महाप्रबंधक एवं मुख्यालय बिलासपुर के समस्त विभागाध्यक्षो की उपस्थिति में 02 जनवरी 2026 को उद्घाटन किया गया। सेंट्रल वर्कशॉप, कोरबा द्वारा रिपेयर्ड किये गये 210 किलोवाट एच टी इंडक्शन मोटर का जनरेटर व डी सी रजिस्टेंस लोड बैंक के द्वारा लोड टेस्ट करते हुय प्रदर्शित किया गया। यह फेसीलिटी अब 02.01.2026 से सेंट्रल वर्कशॉप, कोरबा में विधिवत् रूप से चालू हो गयी हे, जिससे कि एसईसीएल लाभान्वित होगा ।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल मोटरों की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता सुरक्षित होगी, बल्कि परियोजना स्थलों पर होने वाली तकनिकी समस्याओ, ब्रेक डाउन एवं समय क्षति में उल्लेखनीय कमी आएगी। साथ ही यह पहल कोल इंडिया के लिय एक प्रेरणाश्रोत एवं मॉडल सिद्ध होगा।
इस ऐतिहासिक सफलता पर परियोजना से जुड़े टीम के सदस्यों ए मंडल, एम पी सिंह, आर एन चक्रवर्ती, भरत लाल, कीर्तन लाल, सेद कुमार, श्रीमती ममता बक्सला, एवं श्रीमति लिली मंजूषा एक्का का परिचय कराया एवं उनके समर्पण तथा तकनिकी कौशल की सराहना की। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर जेसीसी के सदस्यों ने सीएमडी हरीश दुहन एवं डीटी फ्रेंकलिन जय कुमार का आभार प्रकट करते हुए टीम के सदस्यों को शुभकानाएँ दी।






