👉🏻सरपंच द्वारा कलेक्टर से लेकर तमाम अधिकारियों से की गई शिकायत
कोरबा-पाली। कोरबा जिले के जनपद पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मादन में शासकीय निर्माण कार्य के दौरान जनपद सदस्य,पंच, किसान मित्र व ग्रामीण के द्वारा बार-बार अवरोध उत्पन्न कर मानसिक-आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन से लेकर एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ,पाली थाना प्रभारी से की गई है।
सरपंच श्रीमती सविता पैकरा सहित उप सरपंच व पंचों ने की गई शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत मादन में हो रहे शासन से स्वीकृत शासकीय कार्य में बार-बार अंशुल सिंह कंवर (जनपद सदस्य) ईतवार यादव (पंच) छत्रपाल सिंह पैकरा (किसान मित्र) व गणेश टांडिया ग्रामीण के द्वारा शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। दबाव बनाकर डराया-धमकाया जाता है जिससे मानसिक, आर्थिक रूप से क्षति हुई है। शासन से स्वीकृत मद की राशि में कमीशन की मांग किया जाता है, विगत वर्ष पूर्व ईतवार यादव (पंच) जेल जा चुके हैं। यदि इस संबंध में महिला जनप्रतिनिधियों श्रीमति सविता पैकरा (सरपंच) व श्रीमति कावेरी पटेल (उपसरपंच) को किसी प्रकार की क्षति होती है तो उक्त व्यक्ति ही जिम्मेदार होंगे। इस तारतम्य में श्रीमति सविता पैकरा को हॉस्पिटल में उपचार हेतु जाना पड़ा था। संबंधित सक्षम अधिकारियों से निवेदन किया गया है कि उक्त संबंध में अंशुल सिंह कंवर (जनपद सदस्य), ईतवार यादव (पंच) छत्रपाल सिंह पैकरा (किसान मित्र) व गणेश टांडिया ग्रामीण के विरूध्द उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे।






