कोरबा। भारत देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री व प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना यातायात, कोरबा के द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं संदेश दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक एवं PWD स्कूल के बच्चे एवं यातायात थाना स्टाफ के द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम, पौधारोपण, स्कूली बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। ASI मनोज राठौर ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को थाना यातायात की तरफ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।




