0 सराहनीय पहल से ग्रामसभा में पूर्ण शराबबंदी का लिया फैसला
कोरबा-करतला। कोरबा जिले के करतला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत घिनारा में रविवार शाम सामुदायिक भवन प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
सरपंच दीनानाथ राठिया की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में समस्त ग्रामीणों की सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अब से ग्राम पंचायत घिनारा में अवैध शराब बनाने और बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब बनाते या बेचते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर 11,000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। वहीं, सामाजिक कार्यक्रमों में शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा या अभद्र व्यवहार करने वालों पर 5,100 रुपये का जुर्माना तय किया गया है। इसी तरह गांव में निजी अथवा सामाजिक सामग्री एवं धन की चोरी करने वाले को भी 5,100 रुपये का दंड भुगतना होगा।
0 महिला एवं पुरुष समिति का किया गया गठन
ग्राम सभा में महिला और पुरुष समिति का भी गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप में श्रीमती जयंती राठिया को चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती दिवाली बाई राठिया, श्रीमती मोगरा बाई राठिया, श्रीमती लक्ष्मिन मंझवार, श्रीमती नीला बाई खड़िया, श्रीमती करम कुंवर राठिया (बैगापारा) सहित अन्य महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सचिव पद पर श्रीमती सुजीता राठिया, सह सचिव के रूप में श्रीमती सरस्वती राठिया, श्रीमती रजनी प्रजापति और श्रीमती प्रियंका राठिया नियुक्त हुईं। वहीं कोषाध्यक्ष के रूप में गोपी सिंह राठिया (पंचायत सचिव) तथा सह कोषाध्यक्ष पद पर सुदामा सिंह/ भोजसिंह राठिया को चुना गया। समिति के संरक्षक पद की जिम्मेदारी गोर्वधन प्रसाद राठिया, छत्रपाल सिंह राठिया और छत्तर सिंह राठिया को दी गई। ग्राम सभा द्वारा बनाए गए इन नियमों और समिति गठन को लेकर गांव के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से सहमति दी और निर्णय को पारित किया और इसे कड़ाई से लागू करने की सहमति दिया।