कोरबा। ग्राम बेहरचुंआ, जनपद पंचायत करतला में देवनाथ पिता राम सिंह के नाम एवं अन्य के नाम पर पक्का फर्श एवं कोटना निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की जांच कराने एवं की गई जांच से अवगत कराने बाबत् कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री अजय कंवर ने विषयांतर्गत कलेक्टर को अवगत कराया है कि दिनांक 20/04/2022 में ग्राम बेहरचुंआ, जनपद पंचायत – करतला, जिला – कोरबा निवासी देवनाथ पिता रामसिंह के नाम पर पक्का फर्स एवं कोटना का निर्माण हेतु कार्य स्वीकृत हुआ था जिसे ग्राम पंचायत बेहरचुंआ के रोजगार सहायक एवं कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत करतला के द्वारा दिनांक 26/10/2023 से दिनांक 31/10/2023 तक कार्य पूर्ण होने ऑनलाईन अपडेट किया गया है, जबकि देवनाथ पिता रामसिंह के नाम पर किसी प्रकार की पक्का फर्स एवं कोटना का निर्माण आज दिनांक तक नही किया गया है। और 12376 रूपये का फर्जी मजदूरी भुगतान करा दिया गया है।इसके आलावा ग्राम बेहरचुंआ और अन्य हितग्राही हैं जिनके नाम पर राशि का आहरण / गबन कर लिया गया है लेकिन निर्माण कार्य नहीं हुआ है। रोजगार सहायक एवं कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत करतला के द्वारा बिना कार्य कराए शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हुए कुटरचित दस्तावेज रचित कर राशि का गबन किया गया है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि ग्राम बेहरचुंआ, जनपद पंचायत करतला में देवनाथ पिता राम सिंह के नाम एवं अन्य के नाम पर पक्का फर्स एवं कोटना निर्माण कार्य के भ्रष्टाचार के संबंध में यथोचित जांच पृथक टीम से कराई जावे एवं पूरी जांच और पाये गये तथ्यों से मुझे भी अवगत कराते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने की कृपा करेंगे।
