👉🏻 महिला और उसके भाई पर अपराध दर्ज
कोरबा। घर के आंगन में घुस गई गर्भवती गाय पर पड़ोसी ने बड़ी निर्दयता दिखाई। महिला और उसके भाई ने मिलकर बड़ी बेरहमी से उसे मारा-पीटा।
प्रार्थिया श्रीमती मानमति यादव पति गोरे लाल यादव उम्र 46 वर्ष,निवासी ग्राम खैरभांठा तिलकेजा, थाना उरगा ने बताया कि उसके पालतू गाय को लच्छन बाई कर्ष एवं उसके भाई सुमेन्द्र कर्ष के द्वारा डण्डा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई गई है। मानमती के घर की पाली हुई कत्था रंग की गाभिन गाय 14 जनवरी को सुबह लगभग 8 बजे बाहर चरने के लिए छोड़ी गई थी जो रोजाना दोपहर के समय तक चर कर घर वापस आ जाती थी, किन्तु जब घर वापस नहीं आई तब तलाश की गई। तलाश करते हुए पड़ोस में रहने वाली लच्छन बाई कर्ष के घर तरफ दोपहर लगभग 1:30 बजे जाकर देखी तो गाय उसके घर के आंगन में घुस गयी थी। गाय को लच्छन बाई कर्ष एवं उसका भाई सुमेन्द्र कर्ष के द्वारा डण्डा से बुरी तरह मारपीट कर दिये जिससे गाय वहीं पर जमीन में फड़फड़ा कर गिर गई। गाय के सिर में सामने तरफ गंभीर चोट आई है तथा पिछला दाहिना पैर,पीठ में चोट लगा है, नाक से खून निकल रहा था। गाय जमीन पर पड़ी हुई थी व चल-फिर-उठ नहीं पा रही थी। उन लोगों से गाय को क्यों मार रही है पूछने पर मानमती के साथ झगड़ा- लड़ाई करने लगे। किसी तरह से गाय को वहां से ला कर उपचार के लिए पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया। इधर,श्रीमती मानमति यादव की रिपोर्ट पर आरोपी लच्छन बाई कर्ष व सुमेन्द्र कर्ष के विरुद्ध उरगा थाना में छ.ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10, 43 तथा बीएनएस की धारा 3(5) व 325 के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना से टेलीफोनिक सम्पर्क के अभाव में आरोपियों की गिरफ्तारी व जेल दाखिला पुष्ट नहीं हो सकी है।
👉🏻 चोट का मुलाहिजा कराया गया,गम्भीर चोटें बताई गई

उरगा थाना प्रभारी ने इस मामले में पशु चिकित्सक से गाय का मुलाहिजा कराया जिसमें उसे कई जगह गंभीर चोट आना बताया गया है। गाय के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, पैर व पीठ में भी चोट पहुंची है। आंख व नाक से ब्लीडिंग बताया गया है। फिलहाल, जय मां सर्वमंगला गौ सेवाधाम राताखार कोरबा में ला कर घायल गाय का सेवा उपचार किया जा रहा है।





